India Post GDS Result 2023 Pdf Download: इसबार इतनी कम गई हैं कटऑफ, भारतीय डाक ने जारी किया GDS 2023 के परिणाम जारी करने की तारीख

india post gds result 2023 pdf download:- india post gds result,india post gds result 2023,post gds result 2023,india post gds result 2023,india post result 2023,india post gds merit list 2023,india post merit list 2023,gds merit list 2023,india post gds 2023,gds result 2023,india post gds cut off 2023 state wise,india post gds cut off 2023 uttar pradesh,india post cut off 2023,india post gds cut off 2023,gds cut off 2023,gds result 2023,india post gds result,

India Post GDS Result 2023 Pdf Download: भारतीय डाक विभाग ने बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए जनवरी 2023 में 40889 पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगा था। अगर आपने भी इन रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था तो आप जरूर जानना चाह रहे होंगे कि India Post GDS Result 2023 Pdf Download कैसे करें तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।

भारतीय डाक ने 40889 रिक्त पदों पर 27 जनवरी 2023 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगा था और आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 निर्धारित की थी। विद्यार्थियों ने इसके लिए काफी भारी संख्या में आवेदन किया था और अब इसके रिजल्ट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जीडीएस भर्ती हर साल देशभर के विभिन्न मंडलों में रिक्तियों के आधार पर आयोजित की जाती है।

इसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है। इसमें चयन के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाती है उम्मीदवारों की दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विभिन्न राज्यों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और इसमें पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है,जिन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट सही पाया जाता है उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए आगे भेज दिया जाता है अंततः फाइनल मेरिट लिस्ट में आए हुए अभ्यर्थियों को भारतीय डाक में सेवा प्रदान करने का मौका मिलता है।

India Post GDS Result 2023 Pdf Download
India Post GDS Result 2023 Pdf Download

India Post GDS Result 2023 Pdf Download: Overview

भर्ती बोर्ड का नामभारतीय डाक
पोस्ट प्रकारGDM, ABPM, BPM
कुल पद40889
आवेदन शुरू होने की तिथि27 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि16 फरवरी 2023
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन का तरीकादसवीं में प्राप्त अंक और दस्तावेज सत्यापन
पोस्ट का प्रकारइंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट
परिणाम जारी करने की तिथिUpdate soon
आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in
India Post GDS Result 2023 Pdf Download

India Post GDS Result 2023

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2023 का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का जल्द होगा इंतजार खत्म, क्योंकि भारतीय डाक ने परिणाम जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है, और अब जल्द ही परिणाम जारी करने की तिथियों की घोषणा करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिया डाक विभाग मार्च माह से परिणाम जारी करना करना शुरू कर देगा। परिणाम विभिन्न राज्यों का अलग-अलग निर्धारित किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2023 में उल्लेखित विवरण निम्न होंगे:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • वर्ग
  • रोलनंबर
  • विभाजन
  • डाक मंडल
  • प्रत्येक खंड में प्राप्त अंक
  • कुल प्राप्तांक
  • योग्यता की स्थिति

India Post GDS Result 2023 Pdf Download: अनुमानित कटऑफ

नीचे विशेषज्ञों के द्वारा तैयार की गई एक अनुमानित कटऑफ दी गई हैं जिसे देखकर अभ्यर्थी अपने आगे के चरण के लिए अपने डॉक्यूमेंट को तैयार कर सकते हैं:-

India Post GDS Cut-Off 2023 Category Wise

CategoryCut Off Marks
General92% or Above
OBC/EWS 90% or Above
SC82% or Above
ST80% or Above
India Post GDS Result 2023 Pdf Download

India Post GDS Result 2023 कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiaposigdsonline.gov.in पर जाएं।
  • अब दूसरे चरण में उस टैब पर क्लिक करें जिस राज्य की कटऑफ देखनी हों।
  • अब इसके बाद इंडिया पोस्ट डाक मेरिट लिस्ट 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उस राज्य की मेरिट लिस्ट की पीडीएफ फाइल खुलकर आपके स्क्रीन के सामने आ जाएगी।
  • इस सूची में आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं अगर आप का चयन हुआ होगा तो इस सूची में आपका नाम जरुर दिखाई देगा।

India Post GDS Result 2023 Pdf Download: Important Links

Post GDS result 2023Click Here
Update siteClick Here
Telegram linkClick Here
Official websiteClick Here

India Post GDS Result 2023 Pdf Download: FAQs

जीडीएस परिणाम 2023 कब आएगा?

जीडीएस 2023 का रिजल्ट मार्च माह में आने की पूरी संभावना है, इसका रिजल्ट भारतीय डाक अपने आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी करेगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस कटऑफ 2023 कितना जाएगा?

इंडिया पोस्ट जीडीएस कटऑफ 2023 अलग-अलग राज्यों एवं अलग-अलग वर्गों के आधार पर बनाई जाएगी, इसमें कम से कम 80-85 परसेंट दसवीं में होना जरूरी होता है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस में सैलरी कितनी मिलती है?

इंडिया पोस्ट जीडीएस में चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹15000 तक दी जाती है।

Raipur Cricket Stadium Records T20: जाने बरसेंगे रन या विकेटों की….. Bihar Police Admit Card 2023 Kab Aayega: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे IND vs AUS Match Pitch Report: जाने गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का हाल CTET 2024 Last Date: सीटेट आवेदन की तिथि बढ़ी…. SSC GD Constable Notification 2024: आवेदन से पहले जाने जरूरी बातें….