KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023: इतने नंबर वालों को बुलाया जाएगा दस्तावेज सत्यापन के लिए, कैटेगरी वाइज केवीएस 2023 का कटऑफ,देखें डायरेक्ट लिंक से

kvs cut off marks tgt pgt prt 2023: kvs cut off 2023, kvs cut off pgt, kvs cut off tgt 2023, kvs cut off kitna jayge 2023,kvs result 2023, kvs result kab aayega, kvs cut off prt,kvs cut off date.

KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से टीजीटी, पीजीटी,पीआरटी, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल आदि पदों के लिए लगभग 13404 पदों पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए थे जिसके लिए भारी संख्या में इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

और इसकी परीक्षा भी दिए थे, अगर आपने भी इस एग्जाम को दिया था तो आप जरूर जानना चाह रहे होंगे कि KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023 कितना जाएगा, तो इस पोस्ट में हम आपको कटऑफ से संबंधित पूरी जानकारी बताएंगे।

केवीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से 5 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से मांगी गई थी।केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी की परीक्षा 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी.

और इसकी उत्तरकुंजी आयोग के द्वारा 6 मार्च 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। अभ्यार्थी उत्तरकुंजी का मिलान करने के बाद किसी भी गलत उत्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क भी अभ्यर्थी को देना होगा जो कि ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगा।

KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023
KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023

KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023: Overview

परीक्षा का नामकेवीएस भर्ती 2023
आयोजन संस्थाकेंद्रीय विद्यालय विद्यालय संगठन(KVS)
पदों का नामटीजीटी पीजीटी पीआरटी प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल और अन्य पद
पदों की संख्या13404
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित
चयन प्रक्रियाCBT टेस्ट, साक्षात्कार और DV के माध्यम से
टीजीटी परीक्षा तिथि12 फरवरी से 14 फरवरी 2023
पीजीटी परीक्षा तिथि16 फरवरी से 20 फरवरी 2023
पीआरटी परीक्षा तिथि21 फरवरी से 28 फरवरी 2023
उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि6 मार्च 2023
परिणाम जारी करने की तिथिअपडेट सून
आधिकारिक वेबसाइटkvsangathan.nic.in
KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023

KVS Cut Off Marks 2023

केवीएस 2023 परीक्षा आयोग के द्वारा ली जा चुकी है और इसकी उत्तरकुंजी भी जारी की जा चुकी अब विद्यार्थियों में इसकी कटऑफ को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार है कि आखिर किस पद का कटऑफ कितना जायेगा तो हम आपको बता दें कि किसी भी पद का कटऑफ विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा जैसे कि आप की परीक्षा किस तिथि को हुई थी और आपके परीक्षा का लेवल किस प्रकार का था अतः सभी तिथियों की परीक्षाओं में समानीकरण किया जाएगा इसके बाद ही कटऑफ निर्धारित किया जाएगा।

KVS Cut Off Factors 2023

केवीएस कटऑफ को निर्धारित करने वाले विभिन्न कारक इस प्रकार हो सकते हैं –

  • केवीएस 2023 के लिए रजिस्टर्ड कुल विद्यार्थियों की संख्या।
  • परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या।
  • पिछले वर्ष की केवीएस परीक्षा का कटऑफ।
  • 2023 की परीक्षा का कठिनाई स्तर।
  • केवीएस संगठन द्वारा निकाली गई रिक्तियों की संख्या।

KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023: अनुमानित कटऑफ

नीचे विशेषज्ञों के द्वारा तैयार की गई एक अनुमानित कटऑफ दी गई है जिसे देखकर अभ्यर्थी अपने आगे के चरणों के लिए तैयारी कर सकते हैं जैसे की जिन विद्यार्थियों का चयन होगा उन्हें आगे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और फिर साक्षात्कार में पास होने पर उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

CategoryExpected cut-off TGTExpected cut-off PGTExpected cut-off PRT
General141-145145-150150-155
OBC140-145145-150150-155
EWS135-140137-142138-145
SC122-135125-135127-135
ST115-125120-128122-130
PWD95-10095-10097-105
KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023

KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023: Important Links

KVS ResultClick here
More updateClick here
Telegram linkClick here
official websiteClick here

ज्यादा और सटीक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

KVS Cut off Marks TGT PGT PRT 2023:FAQs

केवीएस 2023 का रिजल्ट कब तक आएगा?

केवीएस 2023 का रिजल्ट जारी करने की अभी तक कोई आधिकारिक तिथि आयोग के द्वारा घोषित नहीं की गई है किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट आयोग के द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

केवीएस 2023 का कट ऑफ कितना जायेगा?

केवीएस 2023 का कटऑफ लगभग 70 से 75 पर्सेंट अंक जाने की उम्मीद है।

केवीएस 2023 का रिजल्ट कैसे देखें?

केवीएस 2023 का रिजल्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद केवीएस 2023 रिजल्ट पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को डालकर समय बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट को वीडियो ग्रुप में डाउनलोड करें।

Raipur Cricket Stadium Records T20: जाने बरसेंगे रन या विकेटों की….. Bihar Police Admit Card 2023 Kab Aayega: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे IND vs AUS Match Pitch Report: जाने गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का हाल CTET 2024 Last Date: सीटेट आवेदन की तिथि बढ़ी…. SSC GD Constable Notification 2024: आवेदन से पहले जाने जरूरी बातें….