NEET UG Counselling 2023: Dates, Registration Fees, Schedule PDF, Important Documents, इस बार कम नंबर वालों को भी मिलेगा बेस्ट मेडिकल कॉलेज, करना होगा यह काम@mcc.nic.in

NEET UG Counselling 2023: neet counselling 2023, neet counselling 2023 date, neet counselling, neet counselling ug result ,neet counselling 2023 documents,neet counselling fees.

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा 13 जून 2023 को जारी किया जा चुका है, जबसे इसका परिणाम जारी किया गया तब से विद्यार्थी लगातार सर्च कर रहे हैं कि
NEET UG Counselling 2023 कब से शुरू होगा? आपको पता होना चाहिए कि नीट के माध्यम से कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)के द्वारा कराई जाती है।

भारत में मेडिकल व डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग 2023 में भाग लेना जरूरी होगा नीट यूजी 2023 काउंसलिंग में पात्र उम्मीदवारों को पंजीकरण कराना होगा पाठ्यक्रम और कॉलेजों की पसंद को भी भरना होगा और उसके बाद शुल्क भुगतान करना होगा

उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों और उनकी नीट 2023 के रैंक, सीट की उपलब्धता और आरक्षण के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।योग्य उम्मीदवारों के लिए नीट काउंसलिंग 2023 के तारीखों की घोषणा होने के बाद उन्हें पोस्ट के माध्यम से लगातार सूचित किया जाएगा।

NEET UG Counselling 2023
NEET UG Counselling 2023

NEET UG Counselling 2023: Overview

भर्ती प्राधिकरण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2023
परीक्षा तिथि7 मई, 2023
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा का समय3 घंटा
परिणाम जारी करने की तिथि13 मई 2023
काउंसलिंग की तिथिLAST WEEK OF JUNE OR JULY 2023
आधिकारिक वेबसाइट काउंसलिंग के लिएmcc.nic.in
NEET UG Counselling 2023

NEET UG 2023 Result

नीट यूजी 2023 के लिए लगभग 21 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था और इसकी परीक्षा दी थी। इसकी परीक्षा 7 मई 2023 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा भारत के विभिन्नशहरों में आयोजित कराई गई और तुरंत ही इस की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई थी अब 13 जून 2023 को ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर इसका रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है विद्यार्थी अब इसके काउंसलिंग तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जल्द ही आयोग के द्वारा काउंसलिंग तिथि निर्धारित की जाएगी और विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा।

NEET UG Counselling 2023 Dates

नीट यूजी 2023 के काउंसलिंग तिथि की घोषणा अभी तक आयोग के द्वारा नहीं की गई है जल्द ही आयोग के द्वारा इस की काउंसलिंग की घोषणा की जाएगी हम आपको समय-समय पर bhuuniversity.com साइट पर सूचना देते रहेंगे की काउंसलिंग कब से शुरू होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी जून/जुलाई के महीने में काउंसलिंग की शुरुआत कर सकता है। उम्मीदवार नीट काउंसलिंग की समस्त जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइटmcc.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते हैं।

नीट 2023 के पात्र सभी उम्मीदवारों को शासकीय कॉलेजों की 15% अखिल भारतीय कोटा(AIQ) सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

नीट काउंसलिंग 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

नीट काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज को बनवा कर अपने पास सुरक्षित रखें ताकि उनको काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10 पासपोर्ट साइज फोटो
  • नीट 2023 एडमिट कार्ड
  • नीट स्कोर कार्ड या रैंक कार्ड
  • कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • कक्षा 12 का प्रमाण पत्र मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • प्रोविजनल आवंटन पत्र
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र

NEET UG Counselling 2023 Fee

संस्थानश्रेणीकाउंसलिंग शुल्क (गैर-वापसी योग्य)सुरक्षा शुल्क (वापसी योग्य)
15% AIQ/Central Universityअनारक्षित
SC/ST/OBC/PwD
₹1,000
₹500
₹10,000
₹5,000
डीम्ड विश्वविद्यालयसभी श्रेणी के लिए₹5,000₹2,00,000
NEET UG Counselling 2023

कम नंबर वालों को कैसे मिलेगा कॉलेज?

अगर नीट 2023 में आपका नंबर कम है तो आपको धैर्य रखने की जरूरत है,सर्वप्रथम आपको काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा साथ ही आपको एक निश्चित क्रम के अनुसार कॉलेज को भरना होगा आपको अच्छे कालेजों को ऊपर की लिस्ट में नहीं भरना है क्योंकि आपके नंबर कम हैं

इसीलिए अच्छे कॉलेजों की लिस्ट को आप बाद में डालें क्योंकि क्रम के अनुसार सीट लॉक करना जरूरी है और आप अपना डिपार्टमेंट जिस डिपार्टमेंट में आप डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं उस डिपार्टमेंट को भी सावधानीपूर्वक समझकर डालें आपको आपकी रैंक उपलब्ध सीट, जाति,वर्ग के आरक्षण के आधार पर ही मेडिकल कॉलेज मिलेगा।

NEET UG Counselling 2023 के चरण

MCC द्वारा नीट यूजी 2023 के काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। जिन विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा वह नीचे दिए गए निम्न चरण को फॉलो करें-

  • सर्वप्रथम नीट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर पंजीकरण करना होगा।
  • नीट 2023 के लिए कॉलेज चॉइस फिलिंग और लॉकिंग करना होगा।
  • राउंड-1 के लिए परिणाम सीट आवंटन जारी किया जाएगा।
  • आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगा और सीट के लिए सुनिश्चित शुल्क जमा करना होगा और अपनी सीट को फिक्स करना होगा।
  • राउंड 2 के लिए उन रिक्त सभी सीटों का उपलब्धता जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
  • नीट काउंसलिंग 2023 राउंड टू रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। (पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं होगा)
  • राउंड-2 के लिए परिणाम और आवंटन जारी किया जाएगा।
  • इसी तरीके से कुल 4 राउंड किए जाएंगे।

NEET UG Counselling 2023:Important Links

Download NEET Result 2023
Click Here
More Update SiteClick Here
Telegram linkClick Here
Official website for CounsellingClick Here
NEET UG Counselling 2023

NEET UG Counselling 2023:FAQs

नीट यूजी काउंसलिंग 2023 कब शुरू होगी?

नीट यूजी 2023 के काउंसलिंग की प्रक्रिया जून अथवा जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी।

क्या नीट काउंसलिंग दुआ से शुरू हो गई है?

नहीं, अभी तक नीट 2023 के काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और अभी तक आयोग के द्वारा इसकी तिथि की भी घोषणा नहीं की गई है।

Raipur Cricket Stadium Records T20: जाने बरसेंगे रन या विकेटों की….. Bihar Police Admit Card 2023 Kab Aayega: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे IND vs AUS Match Pitch Report: जाने गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का हाल CTET 2024 Last Date: सीटेट आवेदन की तिथि बढ़ी…. SSC GD Constable Notification 2024: आवेदन से पहले जाने जरूरी बातें….