NEET UG Cut-off 2023: Category Wise Cut off, Counselling Date, Important Documents

NEET UG Cut-off 2023: नीट यूजी 2023 का परिणाम 13 जून 2023 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा जारी किया गया। इसका परिणाम जारी किए जाने के बाद विद्यार्थियों में इसके कटऑफ को लेकर काफी उत्सुकता है विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि NEET UG Cut-off 2023 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए कितनी जाएगी? और इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू होगी? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपके लिए इस पोस्ट में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) भारत में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है यह देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए प्रतिवर्ष कराई जाती है। नीट 2023 का कट ऑफ विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग जारी किया गया है और श्रेणी के अनुसार परसेंटाइल स्कोर भी जारी किया गया है।

NEET UG Cut-off 2023
NEET UG Cut-off 2023

NEET UG Cut-off 2023:Oveview

भर्ती प्राधिकरण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2023
काउंसलिंग संस्थामेडिकल काउंसलिंग कमेटी
पोस्ट प्रकारकट ऑफ
परीक्षा तिथि7 मई, 2023
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा का समय3 घंटा
परिणाम जारी करने की तिथि13 मई 2023
काउंसलिंग तिथि की शुरुआत 20 JULY 2023
आधिकारिक वेबसाइट काउंसलिंग के लिएmcc.nic.in
NEET UG Cut-off 2023

NEET UG Cut-off 2023

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 13 जून 2023 को नीट 2023 का परिणाम जारी किया इस परिणाम में विद्यार्थियों के द्वारा प्राप्त स्कोर कार्ड जारी किया गया स्कोरकार्ड के अलावा विभिन्न श्रेणी के अनुसार न्यूनतम कट ऑफ स्कोर और परसेंटाइल स्कोर भी जारी किया गया है। यह न्यूनतम वह स्कोर है जिसके आधार पर विद्यार्थी काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि न्यूनतम स्कोर वह स्कोर नहीं है जिसके आधार पर विद्यार्थी को यह निश्चित हो सके कि उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

NEET UG Cut-off 2023: Qualifying Marks And Percentile

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 13 जून 2023 को परिणाम जारी किया परिणाम के साथ ही NTA ने विभिन्न कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ अंक और नीट यूजी 2023 का कटऑफ परसेंटाइल स्कोर भी जारी कर दिया है।

वर्गनीट 2023 कट ऑफ परसेंटाइलअपेक्षित नीट 2023 कट ऑफ मार्क्स
UR/EWS50 परसेंटाइल720-137
OBC/SC/ST40 परसेंटाइल136-107
UR/EWS & PH45 परसेंटाइल136-121
OBC/SC& PH40 परसेंटाइल120-107
ST & PH40 परसेंटाइल120-108
NEET UG Cut-off 2023

NEET UG Cut-off 2023: Expected Cut-off

नीट कट ऑफ 2023 विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि प्रवेश परीक्षा का कठिनाई स्तर,परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की कुल संख्या आदि इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल के वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा एक अनुमानित कटऑफ बताई जा रही है कि इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने के लिए जरनल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 625 से अधिक अंक होने चाहिए तभी उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त होगा। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह अंक 610 से अधिक होगा जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 560 से अधिक अंक पाने पर उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने की संभावना प्रबल होगी।

CategoryExpected Cut-off
UR615-665
OBC610-650
EWS600-645
SC560-610
ST560-590
NEET UG Cut-off 2023

NEET UG Passing Marks 2023

न्यूनतम पासिंग अंक पीडीएफ के रूप में जारी किए गए हैं छात्रों को यह ध्यान देना चाहिए कि नीट 2023 अंक परीक्षा पास करने और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 720 में से आवश्यक न्यूनतम अंक है। पिछले 3 वर्षों की नीट पास करने का न्यूनतम अंक तालिका में दिया गया है-

YearsGeneralPHOBC/SC/STGeneralOBC/SC/ST-PH
2023121108137107
20221059311793
2021122108138108
2020129113147113
NEET UG Cut-off 2023

NEET UG Cut-off 2023: Determining Factors

नीट कट ऑफ विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित किया जाता है-

  • परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की कुल संख्या।
  • प्रवेश परीक्षा का कठिनाई स्तर।
  • अगर परीक्षा अधिक कठिनाई स्तर की है तो कट आफ में भारी कमी कर सकती है।
  • मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या।
  • उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त उच्च अंक कट ऑफ में वृद्धि करने का महत्वपूर्ण कारक होता है।
  • श्रेणी आरक्षण कटऑफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

NEET UG Counselling Schedule 2023

परिणाम जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के द्वारा कराई जाएगी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जा चुका है काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में कराई जाएगी प्रथम चरण 20 जुलाई 2023 से शुरू है। 3 चरणों में काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों पर एक अलग राउंड से काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित कराई जाएगी यह राउंड डायरेक्ट प्रवेश के लिए होगा।

NEET UG Counselling 2023 Important Documents

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट और पास प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • NEET 2023 प्रवेश पत्र
  • NEET 2023 स्कोरकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

नीट कट ऑफ 2023 कैसे जांचें?

  • सर्वप्रथम नीट यूजी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि को डालकर लॉगिन करें।
  • अब आप नीट 2023 रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • नीचे आपको नीट 2023 कट ऑफ पीडीएफ लिंक दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करके इसे पीडीएफ रूप में डाउनलोड करें।

NEET UG Cut-off 2023: Important Links

Download Result PDFCLICK HERE
Counselling RegistrationCLICK HERE
Download Cut-offCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
NEET UG Cut-off 2023

NEET UG Cut-off 2023: FAQs

नीट 2023 की काउंसलिंग कब से शुरू होगी?

नीट 2023 की काउंसलिंग 20 जुलाई 2023 से शुरू होगी उसकी काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के द्वारा कराई जाएगी।

नीट 2023 काउंसलिंग कैसे करें?

नीट 2023 काउंसलिंग के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क को जमा कर कॉलेज की चॉइस फिलिंग करें।

नीट 2023 अपेक्षित कट ऑफ क्या है?

नीट 2023 में जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है अगर उनके अंक 600 से अधिक है तो प्रबल संभावना है कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त होगा।

Raipur Cricket Stadium Records T20: जाने बरसेंगे रन या विकेटों की….. Bihar Police Admit Card 2023 Kab Aayega: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे IND vs AUS Match Pitch Report: जाने गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का हाल CTET 2024 Last Date: सीटेट आवेदन की तिथि बढ़ी…. SSC GD Constable Notification 2024: आवेदन से पहले जाने जरूरी बातें….