SSC GD CUT OFF 2023: इसबार सिर्फ इतने गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा फिजिकल के लिए, अनुमानित कटऑफ, शारीरिक योग्यता

ssc gd cut off 2023:ssc gd cut off kitna jayega,ssc gd cut off,ssc gd cut off 2023 state wise,ssc gd 2023 cut off,ssc gd 2023,ssc gd ka cut off 2023,ssc gd 2023 cut off kitna jayega,,ssc gd ka cut off kitna jayega,ssc gd 2023,cut off ssc gd 2023,ssc gd cut off 2023 expected,ssc cut off 2023,

SSC GD CUT OFF 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी 2022-23 के लिए लगभग 46435 रिक्त पदों पर आवेदन मांगा था,जिसके लिए लगभग 55 लाख इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया था और परीक्षा दी थी तो आप जरूर जानना चाह रहे होंगे कि SSC GD CUT OFF 2023 कितना जाएगा तो इस पोस्ट में आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।

एसएससी जीडी 2022-23 के लिए आयोग ने 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से भारत के विभिन्न शहरों में इसकी परीक्षा ली। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया। जिन अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा दी उन्हें अब इसके उत्तरकुंजी मिल चुकी है आयोग ने 18 फरवरी 2023 को इसकी उत्तरकुंजी आधिकारिक रूप से जारी कर दी थी।

जिन अभ्यर्थियों ने अपने उत्तर कुंजी का मिलान कर लिया है अब उन्हें यह जानने की इच्छा हो रही है कि आखिर एसएससी जीडी 2022-23 का कटऑफ कितना जायेगा। आखिर कितने नंबर आने पर उन्हें अपने रनिंग की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए तो आगे हम आपको बताएंगे की अनुमानित कटऑफ कितनी जा सकती है।

SSC GD CUT OFF 2023
SSC GD CUT OFF 2023

SSC GD CUT OFF 2023: Overview

भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामएसएससी जीडी
पदों की संख्या46435
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
सैलरी25000 से 30000
परीक्षा की तिथि10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023
उत्तर कुंजी जारी18 फरवरी 2023
परिणाम जारीUpdate Soon
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
SSC GD CUT OFF 2023

SSC GD CUT OFF 2023

एसएससी जीडी 2022-23 की उत्तर कुंजी आयोग के द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिसे देखकर अभ्यर्थी अपने नंबर का अनुमान लगा सकते हैं। आयोग के द्वारा रिजल्ट मार्च माह के अंत तक दिया जाएगा जिसमें सभी राज्य वाइज और श्रेणी वाइज कटऑफ निर्धारित किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। इस बार जीडी के प्रश्न पत्र में कुल 80 प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया था जिसके लिए 160 अंक निर्धारित किए गए हैं अतः इस बार कटऑफ 160 नंबर पर बनेगी।

SSC GD CUT OFF 2023: अनुमानित कटऑफ

नीचे विशेषज्ञों के द्वारा तैयार की गई एक अनुमानित कटऑफ दी गई है इसे देखकर अभ्यर्थी अपने रनिंग की तैयारी शुरू कर सकते हैं,क्योंकि रिजल्ट आने के बाद उन्हें रनिंग की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा अतः वह अपनी तैयारी को अभी से ही शुरू कर दें।

श्रेणीपुरुष कटऑफमहिला कटऑफ
जनरल106-110100-103
ओबीसी /ईडब्ल्यूएस104-10898-100
एससी96-9893-96
एसटी94-9890-95
SSC GD CUT OFF 2023

SSC GD 2022-23 कितने गुना अभ्यार्थी बुलाए जाएंगे?

जिन अभ्यर्थियों ने जीडी 2022 की परीक्षा दी थी, उन्हें यह जानने में काफी दिलचस्पी हो रही है कि आखिर इसबार कितने गुना अभ्यर्थी फिजिकल के लिए बुलाए जाएंगे? तो हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष कुल वैकेंसी के 18 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया गया था जिससे कि फाइनल मेरिट में काफी उछाल देखने को मिला था और बहुत से अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट में निराशा देखने को मिली थी ।

इसबार कुल रिक्त पदों का 8 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा ऐसा आयोग का कहना है। अतः इस बार कुल 46435 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा गया है इसके लिए लगभग 371480 अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा जिससे कि फाइनल मेरिट में कम उछाल देखने को मिलेगा इस बार फाइनल मेरिट मैं लगभग 4 से 6 नंबर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

SSC GD CUT OFF 2023: शारीरिक योग्यता

श्रेणीपुरुष जनरल/ओबीसी/एससीपुरुष एसटीमहिला जनरल /ओबीसी /एससीमहिला एसटी
लंबाई170 cm162.5 cm157 cm150 cm
सीना80-85 cm76-80 cmनाना
दौड़5 Km 24 मिनट में5 Km 24 मिनट में1.6 Km 8.5 मिनट में1.6 Km 8.5 मिनट में

SSC GD CUT OFF 2023: Important Links

Answer keyClick Here
Update siteClick Here
Telegram linkClick Here
Official websiteClick Here

SSC GD CUT OFF 2023:FAQs,

एसएससी जीडी 2023 की कट ऑफ कितनी जाएगी?

एसएससी जीडी 2023 की कट ऑफ 54-56 प्रश्नों तक रहने की संभावना है।

एसएससी जीडी का रिजल्ट कब आएगा?

एसएससी जीडी का रिजल्ट मार्च माह के अंत तक आने की पूरी संभावना है।

एसएससी जीडी 2022 के फिजिकल में कितने गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा?

इस बार एसएससी जीडी 2022 के फिजिकल में 8 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

एसएससी जीडी में कितनी सैलरी मिलती है?

एसएससी जीडी में चयन होने पर शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹30000 तक मिलती है।

Raipur Cricket Stadium Records T20: जाने बरसेंगे रन या विकेटों की….. Bihar Police Admit Card 2023 Kab Aayega: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे IND vs AUS Match Pitch Report: जाने गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का हाल CTET 2024 Last Date: सीटेट आवेदन की तिथि बढ़ी…. SSC GD Constable Notification 2024: आवेदन से पहले जाने जरूरी बातें….