UP B.Ed Counselling Date 2023: Registration Link, Documents, Fee, Cut-off Counselling Process,@bujhansi.ac.in, इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग, इस तरह करें आवेदन मिलेगा सरकारी कॉलेज

UP B.Ed Counselling Date 2023:-up bed counselling 2023,up bed 2023,up bed counselling date 2023,bed 2023 counselling date,bed counselling date 2023,up bed counselling fee,
up bed counselling 2023 date,bed cut off 2023 for government colleges,up b.ed result 2023,
sarkari result, up bed counselling 2023,sarkari result 2023,up bed counselling date 2023,up b.ed cut off 2023,up b.ed cut off for government college, up bed cut off for government college, sarkari result up bed ,up bed cut off 2023 for government college,

UP B.Ed Counselling 2023:बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने यूपी b.ed जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 की परीक्षा 15 जून 2023 को कराया और इसका परिणाम 30 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया,जब से परिणाम जारी हुआ है उम्मीदवार UP B.Ed Counselling Date 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको काउंसलिंग से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे जिससे आपको काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में यूपी बीएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा कराई जिसमें कुल 4,23,108 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया इसमें से 4,22,871 अभ्यर्थियों को रैंक जारी किया गया है ये अभ्यर्थी यूपी बीएड 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस बार कुल 2.53 लाख सीटों को भरा जाएगा जिसमें से लगभग 9,000 सीटें सरकारी कॉलेजों की होंगी जबकि शेष प्राइवेट संस्थानों की है।

UP B.Ed Counselling Date 2023
UP B.Ed Counselling Date 2023

UP B.Ed Counselling 2023: Overview

कंडक्टिंग बॉडीबुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश b.ed ज्वाइंट एंटरेंस एक्जाम
संबंधित राज्यउत्तर प्रदेश
पोस्ट प्रकारकाउंसलिंग
कुल सीटें2.53 लाख
परीक्षा तिथि15 जून 2023
परिणाम जारी करने की तिथि30 जून 2023
काउंसलिंग तिथि10 july 2023 (expected)
काउंसलिंग मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbujhansi.ac.in
UP B.Ed Counselling Date 2023

Important Documents Required for UP B.Ed Counselling

जिन उम्मीदवारों को यूपी बीएड 2023 के लिए काउंसलिंग कराना है उन्हें सबसे जरूरी बात ध्यान में रखना चाहिए कि अपने सभी जरूरी दस्तावेज को तुरंत ही बनवा लें और काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार ना करें क्योंकि काउंसलिंग शुरू होने के बाद उन्हें समय नहीं दिया जाएगा। नीचे कुछ जरूरी दस्तावेज की जानकारी दी गई है जिन्हें विद्यार्थी जरूर बनवाकर काउंसलिंग के लिए सुरक्षित रखें।

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 अंकपत्र
  • बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 प्रवेश पत्र
  • ओरिजिनल आईडी प्रूफ
  • 10 पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र(यदि जरूरी हो)

UP B.Ed Counselling Date 2023

यूपी बीएड काउंसलिंग तिथि की घोषणा अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं की गई है समाचार पत्रों में छपे लेख और वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 से शुरू होनी है किंतु अभी तक कुछ यूनिवर्सिटी ने परिणाम जारी नहीं किया है इसलिए काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी होने की संभावना बताई जा रही है संभवतः काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो सकती है।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी के कुलपति महोदय विनय कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी 18 राज्य विश्वविद्यालयों से स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी मांगी है, बताया जा रहा है कि एक या दो दिन में जानकारी मिल जाएगी और जल्द ही विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष का परिणाम जारी करेंगे उम्मीदवार नियमित रूप से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर विजिट करते रहें और काउंसलिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहें।

यूपी बीएड काउंसलिंग मुख्य चरण

  • रजिस्ट्रेशन
  • डॉक्यूमेंटेशन
  • चॉइस फिलिंग
  • सीट एलॉटमेंट

UP B.Ed Counselling Schedule Rank Wise

यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया कुल 4 चरणों में संपन्न कराई जाएगी इसके लिए अलग-अलग रैंक निर्धारित किया गया है जिसमें विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन चार चरणों के बाद बची हुई सीटें पर पहले पूल काउंसलिंग और फिर डायरेक्ट काउंसलिंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

First Round Counselling Rank1-75000
Second Round Counselling Rank75001-200000
Third Round Counselling Rank200001-350000
Forth Round Counselling Rank350001-Till End
Pool Counselling RankAs per eigibility and Guidelines
Direct counselling RankAs per eigibility and Guidelines
UP B.Ed Counselling Date 2023

What is The Counselling Fee for UP B.Ed

जिन विद्यार्थियों ने यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 की परीक्षा दी है वे यह जानना चाहते हैं कि उन्हें काउंसलिंग के लिए कितनी फीस देनी होगी और सरकारी कॉलेज अथवा प्राइवेट कॉलेज मे प्रवेश के लिए कितनी फीस जमा करनी होगी, क्योंकि यूपी बीएड में प्राइवेट कालेजों के द्वारा काफी मोटी फीस वसूली जाती है जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए भर पाना काफी मुश्किल होता है इसीलिए उम्मीदवार यह जानने को उत्सुक है कि सरकारी कॉलेज में कितनी फीस लगेगी ताकि एडमिशन ले सकें।

ParticularsUP B.Ed Counselling Fees
UP B.Ed Counselling Registration Fee₹750
Advance Fees For Appearing in Counselling ₹5000₹5000
UP B.Ed Counselling Date 2023

UP B.Ed College Fees

College Type1st Year Fee2nd Year Fee
सरकारी कॉलेज फीस₹15000 लगभग₹12000 लगभग
प्राइवेट कॉलेज फीस₹51200 लगभग₹30000 लगभग
UP B.Ed Counselling Date 2023

UP UP B.Ed Counselling Date 2023 Counselling 2023 Registration Kaise Kare:

  • सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
  • यहां आपको यूपी बीएड 2023 काउंसलिंग शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन करने का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
  • अब आपको अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा।
  • आपकी प्रोफाइल खुलकर सामने आएगी अब काउंसलिंग डैशबोर्ड पर जाकर मांगी गई जानकारी को भरें।
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आपको निर्धारित कालेज के क्रम के अनुसार लॉक करना होगा।
  • अब आपको काउंसलिंग फीस ऑनलाइन माध्यम से देनी होगी।
  • इस आसान तरीके से यूपी b.ed काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करें और पंजीकरण का प्रिंट भी पीडीएफ के रूप में निकाल सकते हैं।
UP B.Ed Counselling Date 2023
UP B.Ed Counselling Date 2023

UP B.Ed Cut-off for Government College

जब से बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने b.ed एंट्रेंस एग्जाम 2023 का परिणाम जारी किया है उम्मीदवार यह जानने को उत्सुक हैं कि UP B.Ed Cut-off for Government College कितनी होगी? ऐसे उम्मीदवारों को बता दे कि,यूपी बीएड में प्रवेश के लिए आयोग के द्वारा कट ऑफ जारी नहीं किया जाता है किंतु,पिछले वर्षों से तुलना करने पर यह ज्ञात होता है कि कितने नंबर तक सरकारी कॉलेज मिल सकता है अगर इस वर्ष की बात करें तो पेपर का कठिनाई स्तर पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम था।

इसलिए इस बार सरकारी कॉलेज पाने के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा ज्यादा अंक लाना पड़ेगा पिछले वर्ष 220-230 नंबर तक के उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेज मिल गया था,किंतु इस बार 250 नंबर तक के उम्मीदवारों को या 25,000 रैंक तक के उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेज मिलेगा।

यूपी के टॉप b.ed कॉलेज

  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
  • डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा
  • राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या
  • लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ
  • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी
  • वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
  • प्रो० राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज
  • सिद्धार्थ विश्वविद्यालय,कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
  • जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया
  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय,लखनऊ
  • गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,नोएडा
  • राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  • मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय,सहारनपुर
  • महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़

UP B.Ed Counselling 2023: Important Dates

विज्ञापन की तिथि1 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि10 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि15 मई 2023
प्रवेश परीक्षा तिथि15 जून 2023
परिणाम जारी होने की तिथि30 जून 2023
काउंसलिंग की तिथि10 जुलाई 2023 (संभावित)
UP B.Ed Counselling Date 2023

UP B.Ed Counselling 2023: Important Links

Download result PDFCLICK HERE
Counselling registrationCLICK HERE
More UpdateCLICK HERE
Telegram linkCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE
UP B.Ed Counselling Date 2023

UP B.Ed Counselling 2023: FAQs

यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया कब से प्रारंभ होगी?

यूपी b.ed काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 से प्रारंभ होने की संभावना बताई जा रही है।

यूपी बीएड 2023 कितने रैंक तक सरकारी कॉलेज मिलेगा?

यूपी बीएड 2023 में 25,000 रैंक तक के उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेज मिल सकता है।

यूपी बीएड काउंसलिंग पंजीकरण कैसे करें?

यूपी b.ed काउंसलिंग का पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट https//bujhansi.ac.in पर जाकर कर सकते हैं या ऊपर दिए गए डार्लिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं।

Raipur Cricket Stadium Records T20: जाने बरसेंगे रन या विकेटों की….. Bihar Police Admit Card 2023 Kab Aayega: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे IND vs AUS Match Pitch Report: जाने गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का हाल CTET 2024 Last Date: सीटेट आवेदन की तिथि बढ़ी…. SSC GD Constable Notification 2024: आवेदन से पहले जाने जरूरी बातें….