Dream 11 Me Team Kaise Banaye: इस तरह टीम बनाने से आएगी पहली रैंक

अगर आप भी dream11 ऐप को पहली बार इंस्टॉल किए हैं और जानना चाहते हैं कि dream11 में टीम कैसे बनाएं तो हम आपको बताएंगे।

Dream11 एक ऑनलाइन क्रिकेट प्ले एंड वन वेबसाइट है, इसमें आप अपनी क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के माध्यम से टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं।

Dream11 का क्रेज भारत में सर्वाधिक बोलता है खासकर आईपीएल के समय में इसका क्रेज सातवें आसमान पर रहता है।

Dream11 टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमों में से कुल 11 खिलाड़ी चुने होंगे। इसके लिए आपको कुल 100 पॉइंट दिए जाते हैं।

एक टीम से केवल 10 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है, 11वा खिलाड़ी दूसरी टीम से चुना जाएगा।

सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए की मैच किस जगह पर होगा वहां की पिच बल्लेबाजों के लिए कैसी होगी अथवा गेंदबाजों के लिए कैसी साबित होगी।

अब आप अपनी क्रिकेट की जानकारी के अनुसार 11 खिलाड़ियों की टीम तैयार करें, जिसमें 1 विकेटकीपर 3-5 बल्लेबाज 1-3 ऑल राउंडर और 3-5 गेंदबाजों का चयन करें।

इसके बाद आप अपनी टीम में से किसी ऐसे प्लेयर को कप्तान और उप कप्तान चुने जो इस मैच में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं क्योंकि कप्तान और उप कप्तान का पॉइंट सबसे ज्यादा बनता है।

कप्तान आपको वास्तविक मैच से 2x पॉइंट देगा और उप -कप्तान आपको वास्तविक मैच 1.5x पॉइंट देगा।