IND Vs NZ Semi Final: रोहित नहीं इस भारतीय बल्लेबाज पर होगी सबकी निगाहें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा।
पिछले तो वर्ल्ड कप से भारत सेमीफाइनल में पहुंच रहा है, किंतु सेमीफाइनल में भारत के आंकड़े अच्छे नहीं है।
2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया से हारी थी और 2019 सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड से हारी थी।
इस वर्ल्ड कप में भारत अभी तक अपराजित रहा है और सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है, इसलिए संभावना बताई जा रही है कि
इस बार भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में भी जगह बनाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाया है इसलिए सेमीफाइनल में सब की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगे।
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो वानखेडे का ग्राउंड अपेक्षाकृत छोटा है इसलिए बल्लेबाजों को शॉर्ट खेलने में आसानी होगी, गेंदबाजों को यहां पर मदद कम मिलेगी।