The Railway Men वेब सीरीज कैसे देखें?
The Railway Men Web Series एक ड्रामा वेब सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज हुई।
जिन्होंने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है केवल वही लोग इस वेब सीरीज को देख सकते हैं।
इसका निर्माण वाईआरएफ(YRF) एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, इसमें आर. माधवन, के के मेनन और बाबिल खान जैसे कलाकार हैं।
यह वेब सीरीज दशकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
यह वेब सीरीज एक सत्य घटना पर आधारित उन रेलवे कर्मचारियों पर आधारित है जिन्होंने 1984 में भोपाल गैस त्रादसी में कई लोगों की जान बचाई थी।
वेब सीरीज आयुष गुप्ता द्वारा लिखित एवं शिव रवैल द्वारा निर्देशित की गई है।
वेब सीरीज 4 एपिसोड में दिखाया गया है। चारों एपिसोड लगभग 4 घंटे के हैं।
इस सीरीज की मूल भाषा हिंदी है। इसकी IMDb रेटिंग 8.9/10 हैं।