उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वीडियो 2018 की पुनः परीक्षा जून 26 और 27 जून 2023 को आयोजित कराया।
UPSSSC VDO Expected Cut-off 2023
जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर इसका परिणाम जारी किया जाएगा।
जब से इसकी परीक्षा हुई है उम्मीदवारों में इसके कटऑफ को लेकर काफी उत्सुकता है।
आगे वरिष्ठ अध्यापकों के द्वारा तैयार कि गई अनुमानित कटऑफ दी जा रही है-
UR=212
OBC=203
EWS=200
SC=196
ST=190
कट ऑफ अंक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक होंगे।
जिन उम्मीदवारों का अंक कटऑफ के अंदर होगा उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें।