CRPF Head Constable Ministerial 2023: नोटिफिकेशन आउट, जाने सिलेबस, सैलरी और क्वालिफिकेशन

CRPF head constable ministerial 2023: crpf head constable recruitment, crpf recruitment,crpf recruitment.

CRPF head constable ministerial 2023: युवाओं के लिए सुनहरा मौका सीआरपीएफ में निकाली गई हैं 1458 पदों पर हेड ” CRPF कॉन्स्टेबल और ASI steno की वैकेंसी”अगर आप भी जानना चाहते हैं CRPF head constable ministerial 2023 के बारे में तो यहां आपको पूरी जानकारी दी जाएगी

जिन युवाओं को सीआरपीएफ की वैकेंसी का इंतजार था उनका इंतजार हुआ खत्म,क्योंकि 4 जनवरी 2023 को आयोग ने नोटिफिकेशन रिलीज किया और 1458 पदों पर आवेदन मांगा है| जिसमें से 1315 पद हेड कांस्टेबल के और 143 पद ASI steno के हैं|इच्छुक अभ्यर्थी 4 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक कर सकेंगे आवेदन|आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के भीतर होनी चाहिए| अभ्यर्थियों को उनके कैटेगरी वाइज age में छूट भी दी जाएगी|

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उनको अब काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि पिछले वर्षो की तुलना में अब कंपटीशन लेवल काफी बढ़ चुका है अभ्यर्थियों को सटीक तैयारी के लिए सिलेबस आदि की जानकारी नीचे दी जा रही है|

CRPF head constable ministerial 2023: Notification

CRPF head constable ministerial 2023
CRPF head constable ministerial 2023

CRPF head constable ministerial 2023:CRPF मे 1458 पदों के लिए 4 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन निकाला गया जिसके माध्यम से यह बताया गया कि हेड कांस्टेबल के 1315 पद और ASI steno के 143 पद रिक्त हैं जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 4 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10+2 अर्थात इंटरमीडिएट पास करना जरूरी है |काफी सारे लोगों की यह जानने की इच्छा है कि सीआरपीएफ में जाने पर उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी तो हम आपको बता दें कि नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि ASI steno लेवल 5 और हेड कांस्टेबल लेवल 4 की पोस्ट है| पोस्ट के लेबल के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है|

physical को क्वालीफाई करने के लिए male अभ्यर्थियों को 165 सेंटीमीटर ऊंचाई तथा 77-82 सेंटीमीटर chest होना अनिवार्य है जबकि Female के लिए ऊंचाई 155 सेंटीमीटर रखी गई है| ST Male कैंडिडेट के लिए ऊंचाई 165.5 सेंटीमीटर और chest 76-81 सेंटीमीटर है जबकि Female कैंडिडेट के लिए ऊंचाई 150 सेंटीमीटर है

CRPF head constable ministerial 2023: Overview

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और ASI steno के लिए निकाली गई वैकेंसी में अभ्यर्थी 4 जनवरी 2023 से 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं इसके लिए ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और जनरल उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा जबकि महिला ,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को कोई शुल्क नहीं देना होगा| 1458 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं| फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी अपने एग्जाम सेंटर के लिए 3 जिलों को चुन सकते हैं जो की सीआरपीएफ के खुद के सेंटर होंगे| इस परीक्षा में कुल 4 सब्जेक्ट के 100 प्रश्न होंगे और 100 नंबर के होंगे,अनेक शिप्टों में एग्जाम होने के कारण नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा|

भर्ती विभागकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
पद का नामCRPF HC और ASI steno
भर्ती का प्रकारनियमित
कुल पदों की संख्या1458
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन(CBT)
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत4 जनवरी 2023
पंजीकरण की अंतिम तिथि25 जनवरी 2023
अधिकारिक वेबसाइटcrpf.gov.in
CRPF head constable ministerial 2023

CRPF head constable ministerial 2023: आवेदन कैसे करें…

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं|
  • इसके बाद रिक्रूमेंट वाले टैब पर क्लिक करें|
  • तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और दिए गए फॉर्म को भरें|
  • इसके बाद शुल्क भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें|
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें|

CRPF head constable ministerial 2023: Admit card कब आएगा

1458 पदों पर हेड कांस्टेबल और ASI steno के लिए निकाली गई वैकेंसी का एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 15 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा जबकि एग्जाम की डेट 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के मध्य रखी गई है|अभ्यर्थी सीआरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे अपना एडमिट कार्ड|

CRPF head constable ministerial 2023: syllabus

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सीआरपीएफ का एग्जाम देने से पहले सिलेबस की जानकारी रखना अति आवश्यक है| एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा जिसमें की कुल 100 प्रश्न आएंगे और 100 नंबर के होंगे 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा| candidate के लिए सीआरपीएफ की साइट पर मॉक टेस्ट भी available कराया जाएगा|

SubjectNo of question/Maximum MarksTotal time
Hindi Language Or English Language25/25
General Aptitude25/2590 minutes
General Intelligence25/25
Quantitative Aptitude25/25
CRPF head constable ministerial 2023

CRPF head constable ministerial 2023: Important dates

अधिसूचना जारी4 जनवरी 2023
पंजीकरण प्रारंभ तिथि4 जनवरी 2023
पंजीकरण की अंतिम तिथि25 जनवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि15 फरवरी 2023
परीक्षा की तिथि25-28 फरवरी 2023
परिणाम की तिथिजल्द होगी जारी
CRPF head constable ministerial 2023

CRPF head constable ministerial 2023:Important links

CRPF HC and ASI steno Application FormApply Here ctet result 2023
Update siteClick here ctet result 2023
Official websiteClick Here ctet result 2023
CRPF head constable ministerial 2023
DISCLAIMER

मेरे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारियां सभी सत्य है और CRPF की ऑफिशल वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारियां आपके साथ साझा की जा रही हैं फिर भी आप कोई भी कदम उठाने से पहले एक बार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर चीजों को समझ जरूर ले |

CRPF head constable ministerial 2023: FAQs

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन कैसे करें?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन कैसे करें?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 है|

सीआरपीएफ में परीक्षा का माध्यम क्या होगा?

परीक्षा देने का माध्यम ऑनलाइन CBT होगा|

सीआरपीएफ की परीक्षा में कुल कितने प्रश्न आएंगे?

परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे जो कि 100 नंबर के होंगे|

Salaar Box Office Collection Day 5: ‘सलार’ ने रचा इतिहास, पांचवें दिन Dunki Vs Salaar Box Office Collection: ‘डंकी’ की उछाल,किसने जीती रेस UP Police Constable New Vacancy 2024: जाने कैसे मिलेगी आयु में छूट…. UP Police New Syllabus 2024: 60,244 पदों के लिए देखे नया सिलेबस……. Dunki Box Office Collection Day 4: ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार अब तक इतनी