Salaar Box Office Collection: सालार ने पहले दिन ही हिला डाला बॉक्स ऑफिस, कमाई सुनकर हो जाएंगे हैरान

Salaar Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का उनके प्रसंसको का काफी लंबे समय से इंतजार था, प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार 22 दिसंबर को ‘सालार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पोस्ट के माध्यम से हम आगे आपको आपको Salaar Box Office Collection के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

सालार फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी है प्रशांत नील ने केजीएफ जैसी धांसू मूवी का भी डायरेक्शन किया है। फिल्म का बजट 270 करोड रुपए बताया जा रहा है। फिल्म 177 मिनट की बनी हुई है, भारत में यह हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है, फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रभास के साथ श्रुति हसन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं।

Salaar Box Office Collection
Salaar Box Office Collection

सालार फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में 90 करोड रुपए का कारोबार किया इसके साथ ही यह फिल्म भारत में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म भी बन गई है इससे पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड रुपए और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने 63 करोड़ की ओपनिंग दी थी। ‘सालार’ फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 56 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है अभी आधिकारिक डेटा आना बाकी है। इस तरह सालार फिल्म ने अपनी दो दिनों की कमाई में कुल 146 करोड रुपए का कारोबार किया है।

सालार फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है रिलीज से पहले ही इस मूवी की बंपर एडवांस बुकिंग ने साबित कर दिया था की ओपनिंग डे पर ‘सालार’ ताबड़तोड़ कमाई करेगी और यही देखने को भी मिला सालार ने अपने ओपनिंग डे पर 90 करोड रुपए का कारोबार किया। जिस तरह से इस फिल्म का लोगों में क्रेज देखा जा रहा है विशेषज्ञों का मानना है की फिल्म अपने पहले हफ्ते में लगभग 400 करोड रुपए का कारोबार कर सकती है।

‘सालार’ फिल्म दर्शकों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है सिनेमघरों में टिकट खिड़की पर फिल्म को देखने के लिए काफी लंबी-लंबी लाइने लगानी पड़ रही है। 22 दिसंबर को सालार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई इसके एक दिन पूर्व 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई डंकी फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड रुपए का कारोबार किया दूसरे दिन ‘डंकी’ फिल्म की टकरार ‘सालार’ फिल्म से हुई जिसमें डंकी फिल्म को काफी नुकसान हुआ और सालार के आगे डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फीकी पड़ गई।

Salaar Box Office Collection: Overview

पोस्ट का नामSalaar Box Office Collection
निर्देशकप्रशांत नील
लेखकप्रशांत नील
निर्माताविजय कीरागदूर
अभिनेता प्रभास
पृथ्वीराज सुकुमारन
श्रुति हासन
जागपति बाबू
निर्माण कंपनीहोम्बले फिल्म्स
वितरकहोम्बले फिल्म्स
प्रदर्शन तिथि22 दिसंबर 2023
लंबाई177 मिनट
देश वर्ल्डवाइड
लागतअनुमानित 240-400 करोड़
कुल कारोबार 145 करोड़ (अनुमानित)
Salaar Box Office Collection

पहले दिन ‘सालार’ ने की धमाकेदार कमाई

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आए सालार फिल्म देखने के बाद दशक सिनेमाघरों से निकले तो उनके चेहरे पर खुशी दिखी दशकों ने बताया कि फिल्म फुल पैसा वसूल है फिल्म में काफी एक्शन देखने को मिला है जो की दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 90 करोड रुपए का कारोबार इंडिया में किया है। 90 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म 2023 में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अपने ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

Salaar Box Office Worldwide Collection

‘सालार’ फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन इंडिया में सभी भाषाओं में 90 करोड रुपए का कारोबार किया है और अगर दुनियाभर में कमाई की बात करें तो फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा की फिल्म ने अब तक वैश्विक स्तर पर 178 करोड रुपए कमा लिए हैं। दूसरे दिन फिल्म ने इंडिया में 56 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है।

Salaar Box Office Collection
Salaar Box Office Collection

प्रभास की लास्ट 4 फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन

फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन
सालार90 करोड़
आदि पुरुष36 करोड़
राधे-श्याम4.4 करोड़
साहो24.4 करोड़
Salaar Box Office Collection

Salaar Box Office Collection: Days Wise

Day India Net Collection Till Now
Day 190 Cr
Day 260 Cr
Day 3…….
Salaar Box Office Collection
Salaar Box Office Collection Day 5: ‘सलार’ ने रचा इतिहास, पांचवें दिन Dunki Vs Salaar Box Office Collection: ‘डंकी’ की उछाल,किसने जीती रेस UP Police Constable New Vacancy 2024: जाने कैसे मिलेगी आयु में छूट…. UP Police New Syllabus 2024: 60,244 पदों के लिए देखे नया सिलेबस……. Dunki Box Office Collection Day 4: ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार अब तक इतनी