IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 33वा मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मे 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अलग-अलग स्टेडियम में खेलते हुए अब वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंच चुकी है। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में कल सातवां मुकाबला होगा इससे पहले भारतीय टीम ने छह मुकाबले खेले हैं और सभी अपने नाम किए हैं। अगर श्रीलंका टीम की बात करें तो श्रीलंका ने अभी तक सिर्फ दो मुकाबले में जीत दर्ज की है।
अभी तक भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने इस वर्ल्ड कप में धमाल मचाया हुआ है खासकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में धमाल मचाया हुआ है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं। बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी अपना बखूबी काम किया है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैच खेले हैं और उन्होंने दो मैचों में 9 विकेट हासिल किया है।

IND vs SL पिच रिपोर्ट (IND vs SL Pitch Report)
मुंबई का वानखेडे क्रिकेट ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, इस पिच पर बैट्समैन को विकेट से ज्यादा मदद मिलेगी इसकी बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर लंबे-लंबे हिट देखने को मिलते हैं जबकि इस पिच पर बॉलर हमेशा संघर्ष करते हुए नजर आते हैं हालांकि, बालरो को शुरुआत में उछाल के साथ स्विंग भी मिलती है। स्पीच पर जो टीम टॉस जीतती है वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। इस पिच पर फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
क्या भारतीय टीम में बदलाव होंगे?
संभावना बताई जा रही है कि इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है किंतु अभी तक यह आधिकारिक तौर पर बताया नहीं गया है की हार्दिक पांड्या इस मैच में खेलेंगे अथवा नहीं अगर हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह पर दोबारा से सूर्यकुमार यादव को ही मौका दिया जा सकता है।
IND vs SL संभावित प्लेइंग 11 ( IND vs SL Probable Playing 11)
भारत संभावित प्लेइंग 11 ( India Probable Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव/हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 ( Sri Lanka Probable 11)
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका,