SSC CHSL Admit Card 2023 Download: SSC CHSL का एडमिट कार्ड (Out) डाउनलोड करें और जाने सिलेबस,और क्वालिफिकेशन के बारे में

ssc chsl admit card 2023: ssc chsl admit card download, ssc chsl admit card 2022, admit card chsl 2022, ssc chsl 2022 ,ssc chsl admit card.

SSC CHSL Admit Card 2023: जिन अभ्यर्थियों ने SSC CHSL 2022 के लिए आवेदन किया है उन्हें इस बात का इंतजार है कि SSC CHSL Admit Card 2023 कब आएगा तो उन अभ्यर्थियों को इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी मिलेगी कृपया अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को जरूर पढ़ें|

कर्मचारी चयन आयोग ने 2022 में सीएचएसएल के द्वारा लगभग 4500 पदों के लिए 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगा था,आधिकारिक नोटिस में यह भी बताया गया था कि पदों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है इच्छुक अभ्यर्थियों ने इस बार भारी मात्रा में आवेदन किया और अब SSC CHSL Admit Card 2023 का इंतजार कर रहे हैं,इन अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है| आयोग ने बताया है कि ऑनलाइन परीक्षा फरवरी या मार्च के महीने में ली जाएगी|

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने घर से अपना एक आईडी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक लेकर जरूर जाएं अन्यथा उन्हें एग्जाम हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा ऐसा कर्मचारी चयन आयोग का सख्त निर्देश है|

SSC CHSL Admit Card 2023: Notification

ssc chsl admit card 2023
ssc chsl admit card 2023

कर्मचारी चयन आयोग ने 6 दिसंबर 2022 को 4500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते थे आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2023 थी| अभ्यर्थी ऑफलाइन चालान के माध्यम से 6 जनवरी 2023 तक शुल्क जमा कर सकते थे|

जारी अधिसूचना के माध्यम से बताया गया है कि इस बार CHSL के चयन की प्रक्रिया में काफी बदलाव किया गया है पिछले वर्षों की तुलना में इस बार डिस्क्रिप्टिव पेपर को हटा दिया गया है अब अभ्यर्थियों को फाइनल चयन होने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी| सीएचएसएल के माध्यम से कुल तीन प्रकार के पद भरे जाएंगे, 1. Lower Division Clerk (LDC) ,2. Junior Secretariat Assistant((JSA), 3.Data Entry Operators(DEOs) | इस बार टियर 1 केवल क्वालीफाइंग नेचर का रहेगा फाइनल चयन टियर 2 के नंबर के आधार पर होगा|

SSC CHSL Admit Card 2023 : Overview

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CHSL 2022 के लिए 4500 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन 10+2 अर्थात इंटरमीडिएट रखी गई है| जनरल और ओबीसी कैंडिडेट ₹100 शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं और सभी श्रेणी के महिला अभ्यर्थी और एससी एसटी के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क है|

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन फॉर्म में सुधार करना चाहता है तो इसके लिए उसे पहली बार ₹200 अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा और यदि दूसरी बार सुधार करता है तो उसको ₹500 शुल्क देना पड़ेगा| फरवरी या मार्च महीने में टियर फर्स्ट की परीक्षा आयोग के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा| CHSL के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी भारत सरकार के विभिन्न संस्थाओं और कार्यालयों में अपनी सेवाएं देते हैं|

भर्ती आयोगकर्मचारी चयन आयोग
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का नामSSC CHSL 10+2
कुल पद4500
परीक्षा का प्रकारCBT
पोस्ट के प्रकारLDC, JSA DEOs
परीक्षा की तिथिफरवरी/मार्च 2023
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in ctet result 2023
SSC CHSL Admit Card 2023

SSC CHSL 2023 QUALIFICATION

कर्मचारी चयन आयोग के सीएचएसएल मे आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट पास करना आवश्यक है और उन्हें 35 WPM हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग भी आनी चाहिए|

SSC CHSL SYLLABUS

इसबार से CHSL की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, इसबार टियर 1 तो पिछले वर्षों की तरह ही होगा किंतु टियर 2 इस बार डिस्क्रिप्टिव ना होकर ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे| सभी चारों सेक्शन में अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज आयोग के द्वारा तय मिनिमम पासिंग मार्क्स लाने जरूरी होंगे| टियर 1 केवल क्वालीफाइंग नेचर का रहेगा|

SubjectNumber of Questions/Maximum MarksTotal time Duration
English Language25/50
General Intelligence25/50
Quantitative Aptitude25/5060 Minutes
General Awareness25/50
SSC CHSL Admit Card 2023

SSC CHSL Admit Card 2023: Download करने के चरण

  • सर्वप्रथम एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं|
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और कैप्चा डालकर सबमिट करें|
  • इसके बाद आप होम पेज के एडमिट कार्ड वाले टैब पर जाएं|
  • फिर,CHSL एडमिट कार्ड 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें|
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें|

SSC CHSL Admit Card 2023: Important Dates

अधिसूचना जारी करने की तिथि6 दिसंबर 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि6 दिसंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि4 जनवरी 2023
ऑफलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि6जनवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिफरवरी 2023
आंसर की जारी करने की तिथिजल्द जारी होगा
टियर 1 रिजल्ट तिथिजल्द जारी होगा
SSC CHSL Admit Card 2023

SSC CHSL Admit Card 2023: Important Links

अपडेट साइटClick Here ctet result 2023
डाउनलोड एडमिट कार्डClick Here ctet result 2023
अधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in ctet result 2023
SSC CHSL Admit Card 2023

SSC CHSL Admit Card 2023:FAQs,

CHSL 2022 की परीक्षा कब होगी?

फरवरी या मार्च 2023 में होगी|

सीएचएसएल का एडमिट कार्ड कब आएगा?

फरवरी फर्स्ट week तक आ सकता है|

CHSL मैं चयन होने पर पोस्टिंग कहां होती है?

भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|

CHSL में आवेदन करने की उम्र क्या है?

18 वर्ष से आवेदन कर सकते हैं|

सीएचएसएल के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

इंटरमीडिएट

Salaar Box Office Collection Day 5: ‘सलार’ ने रचा इतिहास, पांचवें दिन Dunki Vs Salaar Box Office Collection: ‘डंकी’ की उछाल,किसने जीती रेस UP Police Constable New Vacancy 2024: जाने कैसे मिलेगी आयु में छूट…. UP Police New Syllabus 2024: 60,244 पदों के लिए देखे नया सिलेबस……. Dunki Box Office Collection Day 4: ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार अब तक इतनी