UP BED 2023 Online Application Form: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का Notification (Out), जल्द करें आवेदन

up bed 2023 online application form:up bed 2023 apply,up bed entrance exam 2023,bed entrance exam 2023,up bed form 2023,up bed 2023 syllabus.

UP BED 2023 Online Application Form:– जिन विद्यार्थियों को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के फॉर्म का इंतजार था अब उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई| अगर आप सर्च कर रहे हैं UP BED 2023 Online Application Form तो इस पोस्ट में आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी कृपया पोस्ट को पूरा और सावधानीपूर्वक पढ़ें| यूपी बीएड एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है जो उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न कॉलेजों में कराई जाती है|

इसके माध्यम से विद्यार्थी बैचलर ऑफ एजुकेशन (b.ed) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेते हैं| इसबार यह परीक्षा लेने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को दी गई है| प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और वह विद्यार्थी मिनिमम ग्रेजुएट होना चाहिए|विद्यार्थी 10 फरवरी 2023 से अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 तक होगी|

यूपी b.ed में विद्यार्थी भारी मात्रा में आवेदन करते हैं और एग्जाम देते हैं पिछले वर्ष लगभग 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था और एंट्रेंस एग्जाम दिया था|इस बार लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन करने का अनुमान है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से बहुत से लोगों का टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाने में काफी इंटरेस्ट आया|उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीचर के लिए हर साल काफी मात्रा में रिक्त पद भी निकाले जाते हैं|

UP BED 2023 Online Application Form
UP BED 2023 Online Application Form

UP BED 2023 Online Application Form: Notification

आयोग के द्वारा शॉर्ट नोटिस के माध्यम से बताया गया कि यूपी बीएड 2023 का फॉर्म इच्छुक विद्यार्थी 10 फरवरी 2023 से भर सकेंगे जो ऑनलाइन माध्यम से होगा| आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए ₹1400 और SC/ST के लिए ₹700 होगा इस शुल्क को अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं| इस परीक्षा की पूरी देखरेख बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा की जाएगी|यूपी b.ed का कोर्स 2 वर्ष का होता है| यूपी b.ed के लिए अभ्यर्थी भारी मात्रा में आवेदन करते हैं और एंट्रेंस एग्जाम देते हैं|

UP BED 2023 Online Application Form: पात्रता मानदंड

यूपी बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की इच्छुक विद्यार्थी कृपया आवेदन करने से पहले मानदंड को जरूर ध्यान पूर्वक समझ ले

  • इच्छुक उम्मीदवार को स्नातक में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होगा|
  • बीटेक किए हुए अभ्यर्थियों को को बीटेक में कम से कम 55% अंक लाना अनिवार्य होगा|
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 5% अंकों की छूट प्राप्त होगी|
UP BED 2023 Online Application Form
UP BED 2023 Online Application Form

UP BED 2023 Online Application Form:चयन प्रक्रिया

यूपी B.ed में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा|इसके बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा प्रवेश के लिए एक परीक्षा कराई जाएगी इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका एक स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा इस स्कोरकार्ड के आधार पर अभ्यर्थी चरण वाईस अपने मेरिट के आधार पर काउंसलिंग करा सकते हैं| काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को अपने इच्छा के अनुसार कालेज भरने होते हैं और शुल्क भी जमा करनी होती है| अगर आप मेरिट लिस्ट के अंदर आते हैं तो आपको को कॉलेज दे दिया जाता है जिसमें आप जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा कर अपना एडमिशन ले सकते हैं|

UP BED 2023 Online Application Form:शीर्ष कॉलेज

महात्मा ज्योतिबा बाई फुले
विश्वविद्यालय एमजेपीआरयू बरेली

लखनऊ विश्वविद्यालय,यूओएल लखनऊ, एलयू

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,सीसीएसयू मेरठ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एमजीकेवीपी वाराणसी

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, डॉ बी आर ए यू आगरा

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी बीयू झांसी

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी,लखनऊ

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय जीबीयू,नोएडा

सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर

दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय,डीडीयू गोरखपुर

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, एसएसवीवी वाराणसी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,वीबीएसपीयू जौनपुर

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,जेसीयू बलिया

UP BED 2023 Online Application Form: आवेदन करने का तरीका

  • प्रथम यूपी बीएड की अधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं|
  • इसके बाद एडमिशन सेक्शन पर जाएं|
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप लॉगइन डैशबोर्ड पर जाकर आप अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालकर आवेदन करें|
  • आवेदन करने के उपरांत आप शुल्क भुगतान करें और प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें|

UP BED 2023 Online Application Form: Exam Pattern

  • यूपी बीएड की परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से होगी|
  • कुल 2 प्रश्न पत्र देने होंगे प्रत्येक प्रश्नपत्र 3 घंटे का होगा|
  • प्रत्येक प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे और यह 200 अंकों के होंगे|
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे गलत उत्तर देने पर 0.33 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी|

Paper 1 Pattern

SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks
General Knowledge50100
Language(Hindi/English)50100
Total100 Questions200 Marks
UP BED 2023 Online Application Form

Paper 2 pattern

SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks
General Aptitude Test50100
Subject Specific Topics (Science/Commerce/Arts/Agriculture)50100
Total100 Questions200 Marks
UP BED 2023 Online Application Form

UP BED 2023 Online Application Form: महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि10 फरवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि10 मार्च 2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि10 मार्च 2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिअप्रैल 2023
परीक्षा की तिथि20-25 अप्रैल 2023
रिजल्ट जारी करने की तिथि25-30 मई 2023
काउंसलिंग की तिथि1-25 जून 2023
UP BED 2023 Online Application Form

UP BED 2023 Online Application Form: Important Links

ऑनलाइन आवेदनApply Here ctet result 2023
अपडेट साइटClick Here ctet result 2023
टेलीग्राम चैनल से जुड़ेClick Here ctet result 2023
आधिकारिक वेबसाइटClick Here ctet result 2023
UP BED 2023 Online Application Form

यूपी बीएड 2023 का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

B.ed 2023 का फॉर्म 10 फरवरी 2030 से भरा जाएगा|

यूपी बीएड 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है|

यूपी बीएड कितने साल का होता है?

2 साल

यूपी बीएड का फॉर्म भरने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होती है?

ग्रेजुएशन में कम से कम 50% आना अनिवार्य होता है|

Salaar Box Office Collection Day 5: ‘सलार’ ने रचा इतिहास, पांचवें दिन Dunki Vs Salaar Box Office Collection: ‘डंकी’ की उछाल,किसने जीती रेस UP Police Constable New Vacancy 2024: जाने कैसे मिलेगी आयु में छूट…. UP Police New Syllabus 2024: 60,244 पदों के लिए देखे नया सिलेबस……. Dunki Box Office Collection Day 4: ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार अब तक इतनी