NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College: इतने नंबर आ रहे हैं तो एमबीबीएस के लिए मिलेगा सरकारी कॉलेज,@mcc.nic.in

NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College:-neet cut off marks 2023 for mbbs government college,neet cut off marks 2023,cut off marks for neet 2023,
neet 2023 cut off for government colleges,mbbs cut off 2023 for government colleges,
neet ug 2023 cut off marks,neet ug cut off sc,neet ug cut off obc,neet ug cut ogg 2023 category wise,neet cut off for AIIMS,neet cut off for mbbs,

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: NEET 2023 की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कराई और इसका परिणाम 13 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी जानने को उत्सुक हैं कि NEET UG Cut off 2023 for MBBS कितनी जाएगी ? ऐसे विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) भारत में इच्छुक मेडिकल छात्रों के लिए डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए हर साल प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। साल 2023 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2023 की परीक्षा संपन्न कराई और 13 जून 2023 को इसका परिणाम भी जारी कर दिया। विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी, काउंसलिंग शेड्यूल आना अभी बाकी है मेडिकल काउंसलिंग कमिटी शेड्यूल जारी करेगा।

NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College
NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College

सीमित सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के साथ सरकारी कॉलेजों के लिए नीट 2023 कट ऑफ निर्धारित करने के विभिन्न कारण होंगे जिसके आधार पर कट ऑफ ज्ञात किया जाएगा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए कैटेगरी के अनुसार कितनी कटऑफ जाएगी।

सभी विद्यार्थी नीट के माध्यम से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं क्योंकि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं अच्छी और शुल्क कम लिया जाता है वहीं पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में फीस के रूप में मोटी रकम वसूली जाती है इसीलिए विद्यार्थियों में एमबीबीएस के लिए गवर्नमेंट कॉलेज का चलन ज्यादा है।

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: Overview

भर्ती प्राधिकरण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2023
काउंसलिंग संस्थामेडिकल काउंसलिंग कमेटी
परीक्षा तिथि7 मई, 2023
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा का समय3 घंटा
परिणाम जारी करने की तिथि13 मई 2023
काउंसलिंग की तिथि JULY 2023
आधिकारिक वेबसाइट काउंसलिंग के लिएmcc.nic.in
NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: Counselling

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2023 का परिणाम जारी कर दिया है,अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(MCC)की तरफ से काउंसलिंग के लिए शेड्यूल् आना बाकी है जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा शेड्यूल जारी होने के तुरंत बाद ही विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा और मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करना होगा।

NEET UG Counselling 2023: Required Documents

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • नीट 2023 प्रवेश पत्र
  • नीट 2023 अंकपत्र
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • 10 पासपोर्ट साइज फोटो
  • ओरिजिनल आईडी प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

नीट 2023 न्यूनतम योग्यता प्रतिशत और स्कोर

CategoryQualifying CriteriaMarks Range
UR/EWS50 परसेंटाइल720-137
OBC/SC/ST40 परसेंटाइल136-107
UR/EWS & PH45 परसेंटाइल136-121
OBC/SC& PH40 परसेंटाइल120-107
ST & PH40 परसेंटाइल120-108
NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: Determining Factors

  • रिक्त सीटों की कुल संख्या
  • नीट यूजी परीक्षा में आवेदकों का प्रदर्शन
  • नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • पिछले वर्षों के कट ऑफ रुझान
  • श्रेणी जिसके अंतर्गत प्रवेश मांगा गया है
  • प्रवेश हेतु संस्थान को प्राप्त आवेदनों की संख्या, आदि

NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College
NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: Government College

पिछले कुछ वर्षों से नीट में कंपटीशन को देखते हुए कट ऑफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है कट ऑफ विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा इन कारकों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा तैयार एक अनुमानित कटऑफ नीचे दी जा रही है

आपको बता दें कि कट ऑफ विभिन्न राज्यों में स्थित कालेजों का अलग-अलग जारी किया जाता है नीचे सभी राज्यों को मिलाकर एक अनुमानित कटऑफ दी गई है

CategoryExpected Cut-off
UR613-650
OBC610-650
EWS600-640
SC560-600
ST570-590
NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College

सरकारी कॉलेजों के लिए नीट 2023 कट ऑफ अंक: 85% राज्य कोटा

नीट में दाखिले के लिए 85% सीटें राज्य कोटा के आधार पर जारी की जाती हैं। काउंसलिंग संबंधित राज्य परामर्श अधिकारियों के द्वारा प्रवेश के लिए सीटों पर राज्य कोटा को जारी किया जाएगा। इन 85% राज्य कोटे की सीटों के तहत सरकारी कॉलेजों के लिए NEET कट ऑफ काउंसलिंग के समय उपलब्ध कराई जाएंगी।

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: Important Links

Download Result PDFCLICK HERE
Counselling RegistrationCLICK HERE
More UpdateCLICK HERE
Telegram LinkCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
NEET UG Cut off 2023 for MBBS Government College

NEET UG Cut off 2023 for MBBS: FAQs

सरकारी कॉलेज पाने के लिए NEET में न्यूनतम अंक क्या है?

सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को नीट 2023 की परीक्षा में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।

नीट 2023 के लिए काउंसलिंग कब से शुरू होगी?

नीट 2023 का काउंसलिंग शेड्यूल मेडिकल काउंसिल कमेटी की तरफ से जारी किया जाएगा काउंसलिंग शुरू होने की तिथि जुलाई के तीसरे सप्ताह से बताई जा रही है।

NEET 2023 काउंसलिंग कैसे करें?

नीट 2023 में काउंसलिंग करने के लिए सबसे पहले मेडिकल काउंसिल कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आगे की प्रक्रिया जैसे कि डॉक्यूमेंट अपलोड और कॉलेज को चुनना होगा।

Salaar Box Office Collection Day 5: ‘सलार’ ने रचा इतिहास, पांचवें दिन Dunki Vs Salaar Box Office Collection: ‘डंकी’ की उछाल,किसने जीती रेस UP Police Constable New Vacancy 2024: जाने कैसे मिलेगी आयु में छूट…. UP Police New Syllabus 2024: 60,244 पदों के लिए देखे नया सिलेबस……. Dunki Box Office Collection Day 4: ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार अब तक इतनी